Makar Sankranti - 14th January, 2026 - Khichdi and Blanket Distribution
स्नेही स्वजन,
सादर वन्दन 🙏🏻
मकर संक्रान्ति का पावन पर्व सूर्य का धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करना, जो शीत ऋतु के अंत और नई फसल के मौसम की शुरुआत का प्रतीक है, जिसे पवित्र स्नान, दान-पुण्य और तिल-गुड़ के लड्डू खाने के साथ मनाया जाता है। इसी क्रम में वैश्य सभा गोल्फ लिंक्स ट्रस्ट (रजि॰) द्वारा आप सभी के सहयोग एवं सुझाव से पुलाव का वितरण व निर्धन व्यक्तियों को लगभग @200/- की क़ीमत की 250 गर्म लोई के वितरण का कार्यक्रम रखा गया है , अतः आप सभी से करबद्ध निवेदन है कि दान पुण्य के इस हवनकुंड में आहुति रूपी दान देकर अधिक से अधिक धर्म लाभ उठायें
कार्यक्रम का विवरण:
तिथि: 14 जनवरी 2026
दिन: बुधवार
समय: प्रातः 11:30 बजे से प्रभु इच्छा तक
स्थान: गोल्फ लिंक्स गेट नंबर १ के सामने
जो भी महानुभाव दान के इस महापर्व में योगदान देना चाहता है, वो कृपया श्री पुनीत गर्ग (2C-108), श्री गौरव गुप्ता (4C- 917), से संपर्क कर अपना सहयोग प्रदान करें। आप निम्न QR कोड पर भी अपना सहयोग भेज सकते हैं:

आपकी सहभागिता और सहयोग से ही यह प्रयास सार्थक होगा।
निवेदन के शब्दों के साथ:
वैश्य सभा गोल्फ लिंक्स ट्रस्ट (पंजीकृत)